झारखंड आंदोलन की जननी मंदाकिनी महतो पंचतत्व में विलीन…

झारखंड आंदोलन की जननी मंदाकिनी महतो पंचतत्व में विलीन…

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड आंदोलन की जननी कहे जाने वाली मंदाकिनी महतो का रविवार रात को निधन हो गया. लगभग 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. कोल्हान क्षेत्र में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन को समर्थन देने और उसे धार देने में उनका अहम योगदान था. मंदाकिनी देवी के पुत्र, झारखंड आंदोलनकारी और समाजसेवी आस्तिक महतो ने बताया कि रात में अचानक उन्हें बेचैनी हुई और टीएमएच ले जाने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मंदाकिनी देवी अपने पीछे एक पुत्र, पुत्रवधू और पोते-परपोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं.

मंत्री बन्ना, सरयू समेत कई नेता पहुंचे घर

सोमवार की सुबह उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पुरानी सोनारी कागलनगर स्थित उनके आवास पर मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक सरयू राय, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, झारखंड आंदोलनकारी व विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संस्था के लोग पहुंचे थे. दोपहर को मंदाकिनी महतो का अंतिम संस्कार पार्वती घाट में कर दिया गया. मंगलवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर आयेंगे. वे हवाई मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट 11 बजे पहुंचेंगे. उसके बाद पुराना सोनारी कागलनगर स्थित झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो के घर जायेंगे और परिवारजनों से मुलाकात करेंगे. करीब आधे घंटे तक रहने के बाद सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए उड़ान भरेंगे.

NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *