रांची(RANCHI): विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव सहित वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुला लिया है। वे मंथन कर रहे हैं..
झामुमो के नेता भी गुरुवार को कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे।हालांकि राजद समेत तीनों पार्टियां पिछले विधानसभा चुनाव में हुए सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर ही चल रही है। पिछली बार झामुमो 41, कांग्रेस 33 और राजद 7 सीटों पर लड़ी थी। गठबंधन के दो बड़े घटक दल कांग्रेस और झामुमो इसी फॉर्मूले को दोहराना चाहता है। ऐसे में लगभग तय है कि पुराने फॉर्मूले के साथ ही घटक दलों के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। अगर वामदलों से समझौता हुआ तो तीनों घटक दलों को अपने- होने वाली बैठक में इस पर सहमति बनने के आसार हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पिछले झारखंड दौरे में हेमंत सोरेन से कहा था कि काग्रेस-इरामुमो के बीच सीट शेयरिंग को लेकर होने वाली बैठक से पहले घटक दलों के साथ रांची या दिल्ली में बैठक की जाए। उन्होंने सीएम से मिलकर इस संबंध में बात भी की थी..
इंडिया गठबंधन में इस बार वाम दलों की एंट्री होना लगभग तय
पिछले चुनाव में कांग्रेस-झामुमो और राजद मिलकर चुनाव लड़ा था। इसी हिसाब से सीटों का बंटवारा हुआ था। जबकि इस बार इंडिया गठबंधन का कुनबा बढ़ने वाला है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वामदल भी इंडिया गठबंधन में शामिल हुआ है। माले को कोडरमा लोकसभा सीट मिली थी। लोकसभा चुनाव के बाद माले और मासस का विलय हो गया। माले पहले ही गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुका है। विलय के बाद अब माले कम से कम सात सीटें चाहता है। लेकिन उसे दो सीटें बगोदर और निरसा मिल सकती है। वहीं सीपीआई भी गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहती है..
राहुल रांची आएंगे, सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला 19 को संभव
19 अक्टूबर को राहुल गांधी एक कार्यक्रम में भाग लेने रांची आ रहे हैं। तेजस्वी यादव भी उस दिन रांची में रहेंगे। उस दिन इन दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि चूंकि गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के नेता एक साथ जुटेंगे। इससे पहले सभी पार्टियां यह तय कर लेंगी कि किसे कितनी और किस सीट से चुनाव लड़ना है। गौरतलब है कि चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी 18 अक्टूबर को ही रांची पहुंच जाएंगे। वहीं राहुल गांधी 19 अक्टूबर को रांची पहुंचेंगे..
सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों की दिल्ली में हो सकती है बैठक
दिल्ली में गठबंधन की बात आगे बढ़ी तो घटक दल के प्रतिनिधियों को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है। फिर दिल्ली के बाद रांची में भी घटक दलों की बैठक होगी, जिसमें सीटों को लेकर सबकुछ तय किया जाएगा। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। समय भी काफी कम है। पहले चरण में 13 नवंबर को दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसलिए इंडिया गठबंधन जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहा है ताकि सभी घटक दल भी जल्द से जल्द अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें। और उन्हें अपने क्षेत्र में जाने का मौका मिल सके..
NEWSANP के लिये रांची से ब्यूरो रिपोर्ट