रांची(RANCHI): झामुमो ने सूर्या हांसदा के वर्ष 2003 से अब तक के सभी आरोप, केस डायरी व आरोपों की सूची जारी कर कहा है कि एक अपराधी को मसीहा बनाने में भाजपा जुटी है. जो पार्टी झारखंड में आदिवासियों द्वारा नकारी जा चुकी है. अब इस तरह के मामले में मुंह घुसा कर एक अपराधी को मसीहा बनाने में जुटी है. भाजपा और बाबूलाल बतायें कि एक अपराधी को टिकट देकर चुनाव क्यों लड़वाया. आखिर भाजपा को सीआइडी जांच पर क्यों भरोसा नहीं है. क्या सूर्या हांसदा पर लगे आरोप और केस डायरी व चलने वाले ट्रायल सभी झूठे हैं. वो 20 से अधिक हत्या, अपहरण, रंगदारी सहित अन्य मामलों के आरोपी है. उसके एनकाउंटर से क्षेत्र की जनता खुश है. जब भाजपा की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अपने स्टेट में इस तरह की कार्रवाई करे तो वह सही, मगर जब कोई अन्य सरकार करे तो भाजपा उसे मसीहा करार देने में जुट जाती है. यह कैसी राजनीति है. यह बात झामुमो विधायक सह केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कही. हैं.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

