जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में गठबंधन के दलों के साथ बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला अध्यक्ष रवि दुबे ने की । इस बैठक में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । जिन्हें कांग्रेस के जामताड़ा उम्मीदवार इरफान अंसारी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में इरफान अंसारी ने हर हाल में हेमंत सोरेन को फिर से झारखंड में लाने का आह्वान किया है। वहीं झामुमो प्रभारी जिलाध्यक्ष रवि दुबे ने गठबंधन की जीत के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है। इस बैठक में सीता सोरेन और इरफान अंसारी के बीच चुनावी बयानबाजी का असर साफ साफ दिखाई दिया।
सीता सोरेन के साथ वर्षों तक साथ रहने वाले झामुमो के नेतागण असहज दिखें। एक ओर इरफान अंसारी का संबोधन चलते रहा। तो दूसरी तरफ झामुमो के लोग मुर्त्ती सदृश बैठे थे। इनमें पहले जैसी कोई हरकत नहीं थी। अपने नेताओं के संबोधन के दौरान स्वभावगत झामुमो के लोग बार बार नारेबाजी करते हैं। जो इस बैठक में नहीं दिखा। बैठक का बड़ी लैंग्वेज समय रहते प्रत्याशी इरफान अंसारी को समझना होगा..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट