रांची(RANCHI): आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया विधानसभा में व्याप्त प्रदूषण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि झरिया विधासभा कोयला उत्खनन वाला क्षेत्र है जहां कोयला उत्खनन क्षेत्र में विभिन्न उत्खनन कंपनियों के द्वारा कोयला उत्खनन कर उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में गाड़ियों का परिचालन क्षेत्र में होता है जिसमें प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन एवं नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र में गाड़ियों का परिचालन होता है जिससे क्षेत्र में घुल और प्रदूषण से लोगो का जीना मुहाल है । वही वर्णित क्षेत्र अति प्रदूषित होने के कारण बच्चों, बुजुर्गों समेत स्थानीय लोगों पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है और उन्हें गंभीर बीमारियां हो रही है वही विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि यदि सरकार दोनों बातों को स्वीकार करती है तो सरकार से वर्णित उत्खनन क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण नियमों के अनुरूप क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग करती हु वही मंत्री जी के द्वारा दिए गए उत्तर पर असंतोष जताते हुए वर्णित उत्खनन क्षेत्रों में उत्खनन कंपनियों पर प्रदूषण नियंत्रण नियमानुसार कार्य किए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की।
वही प्रश्नकाल की दूसरी पाली में झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झारखंड सरकार द्वारा झरिया मास्टर प्लान के तहत अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास एवं सुरक्षा की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में झरिया राज+2 उच्च विद्यालय के छात्रों के अध्ययन को लेकर उर्दू मध्य विद्यालय भगत डीह में स्थानांतरित किए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि झरिया राज+ 2 उच्च विद्यालय को स्थानांतरित करने से से तकरीबन 1400 छात्र छात्राओं का पठन पाठन कार्य में समस्या होने की बात कहते हुए कहा कि स्थानांतरित किए गए उर्दू मध्य विद्यालय में पहले से ही इतने छात्र पढ़ाई कर रहे है वही इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही उन्होंने राज +2 उच्च विद्यालय को छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था और उनके भविष्य को देखते हुए सुरक्षित क्षेत्र में नव विद्यालय भवन निर्माण किए जाने की मांग की ।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट