झरिया। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह नेबुधवार को झरिया 04 नंबर स्थित वुडलैंड बैंक्वेट हॉल में 150 ऑटो चालकों को ड्रेस (खाकी रंग) का कपड़ा और सिलाई का खर्च अपने निजी मद से उपलब्ध करवाया।
विदित हो की दिनांक 11 सितंबर, 2024 को झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन धनबाद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान एंव राजू महतो के नेतृत्व में सैकड़ो ऑटो चालकों ने झरिया विधायक श्री सिंह से आवास पर मुलाक़ात कर परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड (खाकी रंग) आदेश लागू किए जाने से हो रही समस्यों से अवगत करवाया और मांग पत्र सौपा था।
विधायक सिंह ने गरीब ऑटो चालको को आश्वस्त किया था की, जो चालक ड्रेस बनने में सक्षम नहीं है, उन्हें स्वयं अपने निजी खर्च पर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के तहत कपड़ा उपलब्ध कराएंगी।
संघ के जिलाध्यक्ष के साथ सभी ऑटो चालकों ने वर्दी का कपड़ा और सिलाई खर्च प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, हर्ष सिंह, आदर्श सिंह, सूरज सिंह, प्रीतम रवानी, भास्कर झा, रवि रवानी, गौतम यादव, जावेद अंसारी, विकी, गणेश गुप्ता, सतेंद्र साव, मनीष ठाकुर, चांद साह, राजन महतो, रवि गुप्ता, बाजू भाई, पप्पू वर्णवाल, सुनील कुमार पासवान, बसंत चौहान, ललन राम, सपन कु० बाउरी, भोला राम, तारिक अंसारी सहित भारी संख्या में ऑटो संघ के लोग मौजूद थे।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट