झरिया। विधानसभा के पहले सत्र में ही झरिया भाजपा विधायक ने जनसमस्याओं से कराया राज्य सरकार को अवगत। विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। वही बकाए बिजली बिल और बिजली बिल का टैरिफ बढ़ जाने से आमजनों को हो रही असुविधा से अवगत कराते हुए कहा विधायक श्री सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधी खुले आम अपराध को अंजाम दे रहे है जिससे महिलाओं, व्यवसाइयों और आम जनों पर अत्याचार बढ़ गया है। इसको को लेकर सरकार गंभीरता से कदम उठाए। झारखंड की सबसे प्रमुख समस्या अपराध है, व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है, महिलाओं और युवतियों का शोषण हो रहा है। आये दिन हत्याएं हो रही, धमकी दी जा रही है। अपराध के कारण आम लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि महिलाओं को मईया सम्मान योजना के लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है जिससे महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिल पा रही है जो जांच का विषय है, इसके साथ ही बुजुर्गों की पेंशन योजना विगत कई माह से बंद है। इसे जल्द से जल्द पुनः शुरू कराई जाए और सरकार इन सभी विषयों को गंभीरता से ले।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट