धनबाद(DHANBAD): वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधकर्मी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बोरागढ़ ओ पी क्षेत्र अंतर्गत भूतगढ़िया चौक के आसपास एक मोटरसाइकिल से घूम रहा है। उक्त आलोक में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन ओ पी प्रभारी बोरागढ पु.अनि अजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए एक अपराधकर्मी जिसका नाम राकेश कुमार तिवारी पिता का नाम स्वर्गीय विनोद तिवारी पता तिवारी बस्ती, जीतपुर थाना जोरापोखर, धनबाद को एक अवैध लोडेड रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में झरिया थाना (बोरागढ़ ओ पी) कांड संख्या 245/24 दिनांक 10/10/2024 धारा 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स ऐक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
राकेश तिवारी उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय विनोद तिवारी पता तिवारी बस्ती, जीतपुर थाना जोरापोखर, धनबाद
जप्त सामानों का विवरण
एक लोहे का अवैध हथियार (सिक्सर) जिस पर made in London लिखा हुआ
एक 7.65 mm का गोली
एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर JH10CV 6506
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी का नाम
पुअनि अजीत कुमार
स अ नि सुरेंद्र पन्ना
आरक्षी मोहन कुमार यादव
हवलदार दीपचंद उरांव
NEWSANP के लिए झारिया से एहसान जख्मी की रिपोर्ट ..