सिन्दरी, धनबाद (Sindri,Dhanbad)।झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह के अथक प्रयासों से राजा शिवप्रसाद कालेज(RSP COLLEGE) का निर्माण पुनः झरिया की धरती डिगवाडीह में होने जा रहा है।
इस अवसर पर पुराने RSP कालेज से नये RSP कालेज तक भव्य आशीर्वाद यात्रा निकाली गई जिसमें झरिया की जनता ने माननीय विधायिका जी को भरपूर आशीर्वाद और बधाईयां दी।
सिंदरी से जनता मजदूर संघ के सचिव वेद प्रकाश ओझा ने सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस व सेंकड़ों समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विधायिका जी का अथक मेहनत और प्रयास रंग लाया है।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।