धनबाद(NIRSA): निरसा अनुमंडल के मैथन थाना क्षेत्र के बेलियाद गाँव के सरकारी विद्यालय की शिक्षिका का जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का शिकार हुई है पीड़िता शिक्षिका. सुशील सिंह ने बताया कि दो अज्ञात युवक सूट बूट पहनकर बाइक पर सवार होकर विद्यालय आए और कहा कि हम सभी आभूषण को साफ करते हैं.
जिसे मैं आपको डेमो दिखा सकता हूं शिक्षिका ने एक आभूषण दिया ठगो ने बातों ही बातों में बहला कर शिक्षिका से पहने हुए सारे जेवर को निकलवा लिया और कपड़े की पोटली में पाउडर डालकर जेवर की सफाई करने लगे और शिक्षिका को पोटली दे दी गई ठगो द्वारा यह कहा गया थोड़ी देर में इसे खोल लेंगे मैं पुण:थोड़ी देर में वापस आऊंगा इतना कह कर दोनों ठग वहां से चंपत हो गए थोड़ी बाद शिक्षिका ने जब पोटली खोल कर देखा तो देखा उसमें एक भी जेवरात नहीं है तभी शिक्षिका का होश फ़कता हो गया और शिक्षिका दोनों ठगो को खोजने निकल पड़ी दौड़ने के क्रम में शिक्षिका गिर पड़ी और जख्मी हो गई,शिक्षिका को समझ में आ गया कि मैं ठगी का शिकार हो चुकी हूं तभी पीड़ित शिक्षिका ने मैथन थाना पहुंचकर आप बीती सुनाई मैथन पुलिस ने शिक्षिका के द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर जांच में जुट गई है पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख रुपए का जेवरात ठगो द्वारा लेकर चंपत हो गया है..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…