झारखंड(JHARKHAND):झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान पंडा समाज ने पारंपरिक सम्मान के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। मंत्री अंसारी ने कहा, “जिस बाबा मंदिर की गलियों में मेरा बचपन बीता, आज उन्हीं गलियों में इतना आत्मीय स्वागत देखकर मन भावुक हो गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने उन्हें बाबा मंदिर से दूर रखने की कोशिश की थी, लेकिन बाबा भोलेनाथ ने स्वयं उन्हें अपने दरबार में बुला लिया। “मेरे और मेरे बाबा के बीच कोई राजनीति नहीं आ सकती,” उन्होंने स्पष्ट कहा।
पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्यालय में हुए सम्मान समारोह को मंत्री ने अपने जीवन का सबसे भावनात्मक क्षण बताया। वहीं, स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही समाधान कर जनसेवा को अपना धर्म बताया।
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..

