धनबाद (DHANBAD)झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023, दूसरे दिन भी जिले के सभी 74 केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि किसी भी सेंटर से कदाचार करने, विधि व्यवस्था या किसी अन्य समस्या से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। सभी सेंटरों पर माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं डीजीपी के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा संचालित की गई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए रविवार को धनबाद में 28054 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना थी। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय शिफ्ट में 19464 तथा तृतीय शिफ्ट में 19440 परिक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा द्वितीय दिन भी 74 मजिस्ट्रेट, 82 सेंटर ऑब्जर्वर, 41 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 8 फ्लाइंग स्क्वॉड के अलावा 540 से अधिक जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से अच्छे से तलाशी ली गई। इसके बाद फोटो का मिलान कर बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली गई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

संध्या 5:00 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी केंद्रों से आयोग की एसओपी के अनुसार उत्तर पुस्तिका लेकर वाहन ट्रेजरी पहुंचने लगे। प्रथम वाहन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज से संध्या 5:40 बजे ट्रेजरी पहुंचा।

ट्रेजरी में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी के नेतृत्व में राजीव चौधरी, रखला चंद्र मंडल, राहुल सिंह, अमित रजक, आदित्य कुमार, विकास कुमार सिंह, मनोज राय, राजीव कौशिक, वकील कुम्हार, शंकर कुमार आदि ने सुबह 5:30 बजे से प्रश्न पत्रों का वितरण एवं परीक्षा संपन्न होने के बाद सेंटर से पहुंचने वाली उत्तर पुस्तिका रिसीव किया..

जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023 सुबह से कार्यरत रहा कंट्रोल रूम*
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 को जिले के 74 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को भी अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थापित कंट्रोल रूम सुबह 5:30 बजे से कार्यरत रहा। अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहे। जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर इसके प्रभार में रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका के ट्रेजरी में पहुंचाने तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहा।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट