रांची(RANCHI): रांची में खेले जा रहे हैं जेएससीए अंतर जिला अंडर- 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में मेजबान रांची ने धनबाद को 77 रनों से हरा दिया। इस मैच में रांची ने पहले खेलते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। उत्तम कुमार ने चार छक्के एवं 6 चौके की मदद से 85 , शीत कुमार ने 19 एवं आर्यन राज ने 18 रनों का योगदान किया। धनबाद की ओर से चंदन शर्मा ने 44 रन देकर चार तथा आर्यन पटेल एवं राजवीर सिंह डांग ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में धनबाद की टीम 33.4 ओवर में मात्र 115 रन की बना सकी । अनुराग सिंह ने 29 एवं अंकित राज ने 25 रन बनाए। रांची की ओर से शिवम कृष्ण ने 27 रन का 4 एवं अंकित राज ने 18 रन देकर तीन विकेट लिया।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट