सड़क सुरक्षा वायु प्रदूषणm और लोगों की समस्या का दिया हवाला…आसनसोल नगर निगम जिला परिषद एडीडीए सहित राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेवार…
निगम के कई घोटाले भी गिनवाये…
आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय मे भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मलेन किया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे उन्होने आसनसोल नगर निगम जिला परिषद एडीडीए सहित राज्य सरकार के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों पहले आसनसोल जुबली मोड़ से लेकर इसको गेट तक सड़क मरम्मती के कार्य के लिये सड़क पर हुई पीचिंग को मशीन के द्वारा हटाने का कार्य किया गया है, वह इस लिये की उक्त सड़क को नए स्तर से पीचिंग का कार्य कर सड़क को अच्छे से मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सके पर दस से 15 दिन गुजर जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नही हो सका है, ऐसे मे आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है, सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही से धूल मिट्टी के उड़ने से इलाके का वातावरण तो दूषित हो गया है, जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए उन्होंने पश्चिम बर्धमान जिला शासक को ऑनलाइन ईमेल के जरिए एक आवेदन दिया है, जिस आवेदन मे उन्होंने ठप पड़ी सड़क की मरम्मती के कार्य दर्शाते हुए अविलम्ब सड़क के कार्य को शुरू करवाने की मांग की है, इसके अलावा उन्होंने आसनसोल नगर निगम मे केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आई करोड़ों रुपए के घोटाला होने का आरोप लगाया है, उन्होंने यह कहा है की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का अर्थ है, भारत सरकार का एक कार्यक्रम जो शहरी गरीबों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करे, मिशन का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों को सशक्त बनाना है, विशेष रूप से महिलाओं को, ताकि वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकें, मिशन शहरी गरीबों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि वे बाजार की मांगों के अनुरूप कौशल विकसित कर सकें, मिशन शहरी गरीबों को स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने और चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जैसे कि ऋण सुविधा, मिशन शहरी गरीबों को मजदूरी रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान करने का भी प्रयास करता है, मिशन में शहरी बेघरों के लिए आश्रय और अन्य आवश्यक सेवाओं की सुविधा प्रदान करने का भी प्रावधान है, मिशन शहरी सड़क विक्रेताओं को उभरते बाजार के अवसरों तक पहुंच के लिए उपयुक्त स्थानों, संस्थागत ऋण और सामाजिक सुरक्षा सुविधा प्रदान करता है, मिशन विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर शहरी गरीबों को विभिन्न लाभों से लाभान्वित करता है, पर आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाली किसी भी वार्ड मे इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को ना तो कोई लाभ मिला और ना ही कोई व्यक्ति इस योजना के बारे मे जान पाया पर इस योजना के तहत निगम मे आए करोड़ों रुपए के फंड खर्च भी हो गए, ऐसे मे अब सवाल उठ रहा है की वह पैसे गए तो गए कहाँ, जिसका जवाब किसी के पास नही है, कृषनेन्दु मुख़र्जी ने कहा निगम द्वारा किया गया करोड़ों का यह घोटाला कोई नई बात नही है, ऐसे कई घोटाले हैं जिन घोटालों को वह बारी -बारी उठाएंगे और जनता के सामने लाएंगे.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

