धनबाद(DHANBAD): झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने डिस्पैच को लेकर कृषि बाजार समिति एवं धनबाद पॉलिटेक्निक में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया..
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के लिए रिंग बस की सुविधा, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, माइकिंग की व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर में दीदी किचन की सुविधा, मेडिकल की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, बिजली की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, पत्रकार बंधुओ के लिए बैठने की व्यवस्था के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय के अलावा मूलभूत सुविधाएं, बिजली की निरंतर उपलब्धता व मतदान से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किए जाने वाले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए..
उपायुक्त ने कहा कि सभी डिस्पैच सेंटरों में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कल सुबह सभी मतदान कर्मियों के लिए रिंग बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से वह अपने-अपने डिस्पैच सेंटर में पहुंचेंगे एवं ईवीएम मशीन एवं सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे..
मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट