
धनबाद(DHANBAD): जिला परिषद धनबाद की उपाध्यक्ष सरिता देवी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचीं,कार्यालय के बाहर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जिला परिषद में घोर भ्र्ष्टाचार चरम पर है.उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के पदाधिकारी औऱ संवेदक भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं.
सरिता देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई योजनाओं से संबंधित जानकारी और संचिकाएं मांगीं, लेकिन संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओ द्वारा उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। उनका कहना है कि दस्तावेज छिपाकर भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। हालांकि मीडिया के सवालों पर उपाध्यक्ष यह स्पष्ट नहीं कर पाईं कि कथित भ्रष्टाचार में कौन-कौन से ठेकेदार और पदाधिकारी शामिल हैं.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

