पाकुड़( PAKUD): पाकुड़ शहर के जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल के मैदान में विद्यालय परिवार की ओर से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, समाजसेवी लुत्फुल हक,प्रधानाध्यापक समेत कई फादर मौजूद थे…
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी गई इसके बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया…मौके पर बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गई…वही ठंड को देखते हुए मौके पर समाजसेवी लुत्फुल हक के द्वारा 1500 स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर व जूता का वितरण किया गया…
बताया गया कि ठंड का मौसम है और ऐसे में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बच्चों के बीच स्वेटर व जूता का वितरण किया गया… उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षकों के द्वारा जानकारी मिली थी कुछ संसाधन की कमी है और इन संसाधनों को भी दुरुस्त किया गया…ताकि बच्चे बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर इस जिला का नाम रोशन कर सके…इस स्कूल के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्रिसमस गेंदरिंग कार्यक्रम किया जाता है…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

