जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने नामांकन पत्र किया दाखिल..सभा को किया संबोधित…

जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने नामांकन पत्र किया दाखिल..सभा को किया संबोधित…

जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा विधानसभा 09 से बीजेपी के उम्मीदवार के हैसियत से सीता सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया .उन्होंने दो सेट में नामांकन किया है। उसके बाद गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया है..

चुनावी मंच से पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता सुभेंदू अधिकारी ने सीता सोरेन के जीत का दावा ठोका है। कहा कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को अपमानित किया है। झारखंड के सनातन और जनजाति जनता रोजी, रोटी और बेटी को बचाने का काम करेंगे। इस बार इस परिवार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सीता सोरेन ने अपार समूह को आह्वान किया है कि इरफान अंसारी के अनैतिक साम्राज्य को उखाड़ फेंकें। मीडिया से बातचीत में सोरेन ने कहा है कि मुझे जनता ने जो सम्मान दिया है। उसे हम कायम रखेंगे। सोरेन ने इरफान अंसारी को अपना जगह देख लेने की सलाह दी है। बाहरी के सवाल पर कहा कि हम झारखंडी है। हम कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। इरफान अपना चेहरा आइना में देखें। झारखंड सुप्रिमो की पुत्रवधू और दुर्गा सोरेन की पत्नी होने पर गौरवान्वित होने वाली सीता ने कहा कि जामताड़ा मेरे परिवार का कर्मभूमि है। यहां पर जो भी आतंक हुआ है। उससे माताओं और बहनों को अब भयभीत होने की जरूरत नहीं है । सबके मान सम्मान की रक्षा होगी। हमेशा अपने ससुर द्वारा आशिर्वाद मिलते रहने की जानकारी दी है । सीता सोरेन ने इरफान अंसारी को माफी देने से साफ इंकार कर दी है। कहां है कि ऐ बच्चे तो है नहीं। बार बार गलती नारी स्वरुपा दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी को अपमानित कर माफी मांगते हैं। उसका आपने हमेशा अनादर किया है। इसका माफी कहीं नहीं है..

NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *