
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

झरिया(JHARIA): राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा उपभोक्ता संरक्षण कानून एवं उपभोक्ता अधिकार विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन 24 दिसंबर को मनीष कोचिंग सेंटर, मानबाद, झरिया में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अधिवक्ता श्रेयांस रिटोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही ठगी, भ्रामक विज्ञापन और सेवा में कमी जैसी समस्याओं के विरुद्ध सबसे प्रभावी सुरक्षा कवच होता है। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों, उपभोक्ता आयोगों की भूमिका तथा शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के शोषण की स्थिति में वे समय पर उचित कानूनी कदम उठा सकें।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि मंच समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है और इसी सोच के साथ यह सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल ने बताया कि इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं एवं आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कानूनी संरक्षण की सही जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार के विरुद्ध सशक्त रूप से खड़े हो सकें।
सत्र के दौरान उपस्थितजनों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया, जिससे कार्यक्रम संवादात्मक एवं ज्ञानवर्धक रहा। बड़ी संख्या में छात्र एवं जागरूक नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सार्थकता को और बढ़ाया।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

