रांची(RANCHI): धनबाद के डीटीओ सी. दिवाकर द्विवेदी के झाड़ूडीह स्थित देव बिहार अपार्टमेंट के उनके आवास पर ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक़ डीटीओ पर जमीन घोटाले की जांच मामले में ED को मैनेज करने का आरोप है।
वही रांची के कांके में जमीन घोटाले मामले में ईडी तत्कालीन कांके के सीओ वा वर्तमान में धनबाद डीटीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी से कई बार पहले पूछताछ कर चुकी है। बताया जाता है कि ईडी कि टीम सुबह पांच बजे झरडीह स्थित देव बिहार में दबिश दी।
सबसे पहले ईडी कि टीम ने देव बिहार के सुरक्षा गार्ड से आवास कि जानकारी ली,इसके बाद टीम ने डीटीओ के आवास पहुंचा और छापेमारी शुरू कर दी। ईडी के इस कार्यवाही से कई अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
NEWS ANP के लिए रांची ब्यूरो के साथ रागिनी पांडेय की रिपोर्ट