पाकुड़(PAKUD):पाकुड़ ज़िले में एक महिला को आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता थी। यह सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार दास को मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए पाकुड़ ब्लड बैंक पहुंचकर स्वयं रक्तदान किया। यह उनका पांचवां रक्तदान था।
अमित दास न केवल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, बल्कि वे बिरसा मुंडा सेवा संस्था के सचिव, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पाकुड़ अध्यक्ष) और भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के ज़िला अध्यक्ष भी हैं। वे झारखंड नामा के पब्लिशर के रूप में भी सक्रिय हैं।
उन्होंने 2008-09 में अपनी संस्था के माध्यम से बेतिया ज़िले की 26 महिलाओं को वेश्यावृत्ति से मुक्त कराने का कार्य किया। कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंदों को राशन कार्ड और इलाज की सुविधा दिलाई।
ईमानदार, निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उन्हें कई बार प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी, फिर भी वे सत्य और सेवा की राह पर अडिग हैं। उनका मानना है कि जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची सेवा है, और वे हर परिस्थिति में तैयार हैं।
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

