कतरा (KATRAS): जयरामडीह निवासी कृष्णा राय की पत्नी सबिता देवी व उनका पुत्र अजय कुमार (19) के साथ गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर 5 हजार रुपए छीन लिया। पिस्टल के बट से प्रहार अजय को जख्मी कर दिया। सबिता अपने पुत्र के साथ स्टेट बैंक इंडिया डूमरा शाखा में पैसा जमा करने जा रही थीं। जैसे ही दोनों तेलोटांड़ रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो चार बाइक पर सवार 10/11 युवकों ने दोनों को घेर लिया। इनमें से एक लड़के ने सबिता से पांच हजार रुपया छीन लिया..
अजय जब अपनी मां के बचाव में आगे आया तो उसलड़के ने पिस्टल से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। मारपीट देख जब आसपास के लोग जुटने लगे तो एक लड़का अपनी बाइक जेएच 09बीए /5563 छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी से घटना की जानकारी लेते हुए बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने कहा कि मामले का जल्द उभेदन किया जाएगा। सभी अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा..
NEWSANP के लिए कतरास से सत्येन्द्र की रिपोर्ट