श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कुछ ही देर में सामने आने लगेंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। शुरू के आधे घंटे 8 बजे से 8:30 बजे तक पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती होगी। 8:30 बजे के बाद EVM खुलेंगी। काउंटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट 2024 को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। हाालांकि जब तक सारी सीटों के रिजल्ट नहीं आ जाते, पूरी तरह से रिजल्ट घोषित नहीं किए जाएंगे। सुबह पांच बजे काउंटिंग करने वाली पार्टी का रेंडेमाइजेशन किया गया। उन्हें बताया गया कि किस-किस की ड्यूटी कौन-कौन सी टेबल पर है। हर टेबल पर उम्मीदवारों के एजेंट भी मौजूद रहे।
बीजेपी के रविंदर रैना चल रहे आगे
नौशेरा विधानसभा सीट में रविंदर रैना आगे चल रहे हैं। उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसा सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन शुरुआती रुझानों में ही लगभग 25 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है। 3 पर महबूबा मुफ्ती और 2 सीटों पर अन्य दल आगे हैं
जम्मू-कश्मीर के फैसले का सम्मान
अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर तस्वीर कुछ घंटों में साफ हो जाएगी। मेरा विजन कश्मीर के लिए है। मैं चाहता हूं कि कश्मीर मेरे सपनों का कश्मीर बने, जहां शांति हो, सब लोग मिलकर रहें और जहां लोगों की सुनी जाए। हमने अपना अभियान चलाया। इन्हें साढ़े पांच साल मिले हमें कैंपेन के लिए 10-12 दिन मिले। जम्मू-कश्मीर के लोगों का फैसला जो भी हो, मुझे मंजूर होगा। लोगों के फैसले का सम्मान करूंगा।
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला का होगा गठबंधन?
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए गठबंधन की अटकलों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, परिणाम यही दिखाएंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी ने समर्थन की पेशकश नहीं की है। वह अपने पिता फारूक अब्दुल्ला की उस टिप्पणी पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पीडीपी का समर्थन लेगा, भले ही उसे इसकी आवश्यकता न हो क्योंकि हमें एक साथ आगे बढ़ना है। उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने समर्थन नहीं दिया है, उन्होंने समर्थन की पेशकश नहीं की है और हम नहीं जानते कि मतदाताओं ने अभी तक क्या फैसला किया है, इसलिए मैं वास्तव में चाहता हूं कि हम अगले कुछ घंटों तक इन सभी समय से पहले की अटकलों पर पर्दा डाल सकें।’
NEWSANP के लिए श्रीनगर से ब्यूरो रिपोर्ट