जम्मू कश्मीर(JAMMU KASHMIR):जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। घटना राजौरी के घने जंगल वाले एरिया सुदंरबानी के पास हुआ। फायरिंग के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की। हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था। इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है और हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है।
जंगल में छिपे थे आतंकी
ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी सुंदरबनी के घने जंगल में छिपे हुए थे। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ सेना के वाहन पर गोलीबारी की। सेना का वाहन इस क्षेत्र में उसी क्षेत्र से गुजर रहा था। जिससे पिछले काफी सालों में सीमापार से घुसपैठ होती आई है। सेना ने पूरे इलाके को अलर्ट पर लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
NEWSANP के लिए जम्मू कश्मीर से ब्यूरो रिपोर्ट