जमीयत ओलमा हिंद प्रखंड कमिटी का गठनहाफिज अब्दुल हलीम अध्यक्ष मनोनित

जमीयत ओलमा हिंद प्रखंड कमिटी का गठनहाफिज अब्दुल हलीम अध्यक्ष मनोनित

पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ जमीयत ओलमा हिंद पाकुड़ जिला में मजबूती फ्राहमी को लेकर ब्लॉक और जिला कमिटी का गठन जारी है झारखंड जमीयत ओलमा हिंद के हिदायत पर अमल करते हुवे जिला मुख्यालय के मदध पड़ा जामा मस्जिद में एक चुनावी सभा का आयोजन मौलाना अंजर कासमी की अध्यक्षता में हुई हाजी सुलेमान अंसारी की सरपरस्ती में सभा की करवाई मुकम्मल हुई चुनावी सभा में मकामी ओल्मा कराम और मकामी लोगो ने शिरकत की वही सर्वमत से दिलावर कॉलोनी नूरी जामा मस्जिद के इमाम ब खतीब हाफिज अब्दुल हलीम साहब को अध्यक्ष मनोनित किया गया

बड़ी अलीगंज जामा मस्जिद के इमाम ब हाफिज मो0 फारूक कासमी को उपाध्यक्ष मध्य पड़ा के आलम अली को सचिव मनोनित किया गया साथ ही तानवीरुल हक रहमानी को खादिम और उपसचिव मो0शाहनवाज हुसैन को मनोनित किया गया इसके साथ दर्जनों लोगों को कार्यकारणी में जगह दी गई मुफाती असरार अहमद ,अशरफुल रहमान ,मो अयाज ,मौलाना शमीम कश्मी ,आरिफ ,मो राशिद , उमर फारूक आदि अध्यक्ष हाफिज अब्दुल हलीम ने कहा की जमीयत ने हो जिम्मेदारी मुझे दी है उसको अनजान तक पहुंचना मेरी पहली प्राथमिकता होगी

मौके पर मौजूद मौलाना अंजर कासमी ने कहा कि पाकुड़ जिला में जमीयत को मजबूती को लेकर प्रखंड और जिला स्तरीय कमिटी का गठन जारी है ताकि जमीयत का जो मकसद है उसको पूरा किया जा सके उन्होंने कहा की लोगो की खिदमत आपसी भाई चारा अमन आमान कायम करना और एक साफ सुथरा समाज का निर्माण करना है उन्होंने लोगो से अपील की जमीयत के कामों को आगे बढ़ाने में सहयोग करे

NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *