जमशेदपुर(JAMSHEDPUR ):पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर दो स्थित नर्सिंग होम संचालक दीपराज दास के घर 9 अक्टूबर की शाम हुई डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस कांड का मास्टरमाइंड जगसलाई का इसराफिल है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की पूरी योजना बनाई थी। इसके लिए एक सप्ताह पहले से घर की रेकी कर रहा था। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हैं। गिरफ्तार युवकों में बिरसानगर के कृष्णा लोहरा उर्फ पाड़ी, कुणाल सिंह मुंडा, आदित्यपुर का सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी, और जगसलाई मिल्लतनगर का फहीम आलम शामिल हैं। वारदात में मो. सद्दाम के टेंपो और एक स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार और कुछ सामान बरामद किये हैं। हालांकि लूटे गये आभूषणों में से सिर्फ एक ब्रेसलेट और एक घड़ी ही मिली है।
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे हथियारबंद अपराधियों ने दीपराज दास के घर पर धावा बोला था। अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण और कीमती सामान लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के लिए सभी आरोपी ऑटो और स्कूटी से आये थे। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

