जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि वे जमशेदपुर पश्चिम सीट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.सरयू राय ने कहा जमशेदपुर में दो सीटें हैं, मुझे जहां से चुनाव लड़ने को कहा जायेगा, मंजूर है. मैंने कहीं खूंटा गाड़ नहीं रखा है. सबकुछ एनडीए नेतृत्व को तय करना है. मैं सिस्टम के साथ हूं. सरयू राय ने कहा पहले मैंने कहा था कि जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लडूंगा, अपनी प्राथमिकता भी बतायी थी. लेकिन राज्य में एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने की चुनौती है. यह माना जाता है कि भाजपा या एनडीए के लिए आसान सीट है..
लेकिन जमशेदपुर पश्चिम सीट जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आला नेताओं से इस मामले में तीन चरण की बात हुई है. असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में दो सीटें हैं. एक पर आपको लड़ना है. प्रधानमंत्री की इच्छा का हवाला देते हुए कहा गया कि पश्चिम सीट से लड़ते, तो एनडीए के लिए अच्छा होता. उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सरयू राय भाजपा से बागी होकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़े और झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर किया.
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट