धनबाद(NIRSA): डीजीपी झारखंड की पहल पर झारखंड पुलिस ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धनबाद जिले में छः स्थानों पर जन शिकायत समाधान केंद्र का आयोजन किया। जिसके तहत निरसा पॉलिटेक्निक में बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला के नेतृत्व में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ पूरे निरसा चिरकुंडा अंचल के थाना, ओपी प्रभारी एवम डालसा के पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड पुलिस की ओर से यह बेहद अनूठी पहल की जा रही है। राज्य के 24 जिलों में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत धनबाद जिला में छः स्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से आम जनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा..
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हर जिले में एक मोबाइल नंबर, एक व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आईडी जारी किया गया है। जिसमें लोग किसी भी प्रकार की शिकायत जैसे कि ड्रग्स, महिलाओं से संबंधित, अपराध ,साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा और ऐसे मामले जिसमें थाने में कार्रवाई नहीं हो रही है, उसकी शिकायत कर सकते हैं। वे पुलिस से संबंधित किसी भी मामले की शिकायत इन मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं। एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया कि शिकायतकर्ता को जांच पदाधिकारी के नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे अपने मामले की फीडबैक ले सके..
मौके पर चिरकुंडा, निरसा, गलफरबाड़ी ,कुमारधुबी, मैथन, कालूबाथान और एमपीएल ओपी द्वारा कैंप लगाकर आवेदन लिए जा रहे थे।वही कार्यक्रम में शिकायत कर्ता की उपस्थिति कम देखी गई और ज्यादा तर मामले जमीन संबंधित मामले लेकर शिकायतकर्ता पहुंचे थे।सभी का आवेदन स्वीकार किया गया हैं और बाखला ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा लोगो की कम उपस्थिति में बोले कि ठंड का मौसम हैं जिसके कारण संख्या कम हैंऔर अगला जन समस्या शिविर चिरकुंडा और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जायेगा ताकि ज्यादा से लोग शिविर से लोग शिविर का लाभ ले सके..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…