पुटकी(PUTKI): धनबाद जनता दल (यू) नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे ने धनबाद डीसी को पत्र लिखकर धनबाद सदर अस्पताल,एवं शहीद निर्मल महतो कॉलेज एवं अस्पताल में डाईलाइसीस मशीन की संख्या बढ़ाने की मांग की..
दुबे ने पत्र में धनबाद में दिन प्रतिदिन किडनी से संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,और डाईलाइसिस मशीन के कमी होने के कारण रोगी को सही समय पर अस्पताल द्वारा निबंधन नहीं हो पा रहा है जिससे कि मरीजो की मौत हो जा रही है। इसलिए उक्त समस्या को देखते हुए डाईलिसिस मशीनों की संख्या अभिलम्ब बढ़ाने की कृपा करें..
NEWSANP के लिए पुटकी तपश पलित की रिपोर्ट