धनबाद(DHANBAD):बता दे भारत स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर जम्बूरी का आयोजन छत्तीसगढ़ के बुधली, जिला बालोद में 09 से 13 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से सैकड़ों सीनियर स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर भाग लेंगे।
इसी क्रम में बुधवार को धनबाद जिले से 60 सीनियर स्काउट एवं गाइड प्रतिभागी जम्बूरी में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुए। जम्बूरी का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, अनुशासन, सेवा भावना, आपसी सहयोग और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहसिक एवं सेवा आधारित गतिविधियाँ आयोजित होंगी। राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से प्रतिभागियों को जम्बूरी किट, बैज एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप मे विनोद कुमार,शादाब हुसैन ,मोहित झा एवं पीयू कुमारी शामिल है।जिला संगठन आयुक्त अजित कुमार के नेतृत्व में सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

