छठ महापर्व से पूर्व झरिया में सफाई सुनिश्चित करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

छठ महापर्व से पूर्व झरिया में सफाई सुनिश्चित करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत झरिया शाखा की पहल

झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर एक सार्थक पहल की गई। शाखा के स्वच्छोत्सव संयोजक श्री दिनेश शर्मा ने झरिया में छठ महापर्व से पूर्व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं घाटों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि झरिया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से सफाई की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। सड़कों पर कचरे का ढेर, नालियों के जाम रहने तथा जलजमाव जैसी समस्याएँ नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। ऐसे में आगामी छठ महापर्व को देखते हुए नगर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंच ने नगर आयुक्त से आग्रह किया कि छठ घाटों, मुख्य मार्गों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों तथा आवासीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही, घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं कचरा निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्वच्छोत्सव संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि “छठ महापर्व स्वच्छता, आस्था और पर्यावरण के संतुलन का प्रतीक है। इस अवसर पर पूरे नगर में स्वच्छता सुनिश्चित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हमारा उद्देश्य प्रशासन का ध्यान इस दिशा में केंद्रित कराना और सहयोग की भावना से कार्य करना है।”

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा यह कदम मंच के ‘स्वच्छ शहर – स्वस्थ समाज’ के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाता है। मंच के सदस्यों ने नगर प्रशासन से अपेक्षा व्यक्त की कि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे झरिया में छठ पर्व स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हो सके।

NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *