
धनबाद(DHANBAD): छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को गांधीनगर में छात्र नेता विवेक गुप्ता व समाजसेवी कुंभनाथ सिंह के द्वारा छठव्रती महिलाओं के बीच साड़ी और दूध का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
कुंभनाथ सिंह ने बताया कि छठ महापर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं के बीच साड़ी और दूध वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, सड़क की मरम्मत और लाइटिंग की व्यवस्था कराई गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने जिलेवासियों से एकता और सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि आज के दिन सभी एक-दूसरे के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करें और एकजुटता का परिचय दें।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य शशि प्रकाश ने कहा कि समाजसेवी कुंभनाथ सिंह द्वारा किए गए इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया मौके पर अमित कुमार पंकज रोहित शशि प्रकाश आदि मौजूद थे
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

