रेलवे स्टेशन से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे यात्रियों को करवाई छठ गीतों के साथ की सुखद यात्रा…
कोलकता(KOLKATA):आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रेलवे ने एक बड़ी तैयारी की है, जिस तैयारी के तहत रेलवे ने रेलवे स्टेशनो पर छठ गीत की धून बजाने का फैसला तो लिया ही है, साथ मे रेलवे ने भारतीय रेल की सेमी हाई-स्पीड और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे भी छठ के पावन अवसर पर छठ के गीत बजाने का काम कर मंत्र मुग्ध करने का काम किया है, जिससे ट्रेन मे सफर करने वाले यात्री ही नही बल्कि रेलवे स्टेशनो पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भी छठ के गीत को सुनकर खूब आनंदित हुए हैं और रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम की खूब सराहना भी कर रहे हैं, खासकर यात्रियों मे रेलवे के प्रति इस चीज को लेकर सहानुभूति बढ़ी है की रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले छठ ब्रतियों के लिये कई स्पेशल ट्रेन चलाने का काम किया है, जिससे छठ ब्रतियों को काफी सुविधा मिली है और वह बिना किसी समस्या और परेशानी के बहोत ही असानी से अपने गणतंव्य स्थान के लिये अपने परिवार के साथ रवाना हो रहे हैं, ट्रेन मे सफर कर रहे रेल यात्रियों व छठ ब्रतियों की अगर माने तो रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन मे सफर के दौरान उनको घर और परिवार वाला अनुभव प्राप्त हो रहा है, जो अद्भुत और अनोखा है, उनकी अगर माने तो उन्होंने यह कभी सोंचा भी नही था की उनको छठ पर्व के मौके पर रेलवे द्वारा इतनी सुविधा प्राप्त होगी, ऐसे मे यह सुविधा पाकर वह काफी खुश हैंQ रेलवे द्वारा छठ ब्रतियों के लिये उठाया गया यह अनोखा कदम सोसल मिडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जो काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है, जिसे देख और सुन हर कोई हैरान है, हम बताते चलें की वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार के साथ-साथ अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। इसके कोच यात्रियों को एयरलाइंस जैसी सुविधा और आराम का अनुभव कराते हैं। ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, आरामदायक सीटें, फोल्डेबल स्नैक टेबल, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, आधुनिक बायो-टॉयलेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और GPS आधारित रियल-टाइम सूचना जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए इसमें स्वदेशी ‘कवच’ प्रणाली भी लगाई गई है, जिससे यह यात्रा को और सुरक्षित बनाती है।
वर्तमान में देशभर में 156 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं परिचालित हैं। वहीं, पटना और नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही यह विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित सेवाओं के अतिरिक्त है, जिसे विशेष रूप से त्योहारों के अवसर पर संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता और हावड़ा सहित सियालदह रेलवे स्टेशन से भी कई स्पेशल ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के लिये चलाई जा रही है, जिन ट्रेनों मे सफर कर छठ ब्रती काफ़ी आनंदित हो रहे हैं.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

