महापर्व छठ के समापन के साथ ही अब बिहार समेत पूर्वी भारत से लाखों लोग अपने कामकाज के शहरों की ओर लौटने लगे हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत देने के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। इन ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई के लिए सीधी स्पेशल ट्रेनें
पटना, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन के लिए कई ट्रेनों की घोषणा की गई है। इनमें पटना-आनंद विहार, गया-दिल्ली, दरभंगा-नई दिल्ली, और सहरसा-आनंद विहार जैसी ट्रेनों का समावेश है। इससे दिल्ली लौटने वाले कर्मचारियों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
दक्षिण भारत की ओर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें
रेलवे ने बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मदुरै और एरणाकुलम जैसे दक्षिण भारतीय शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। दानापुर-बेंगलुरु, पटना-चर्लपल्ली और दरभंगा-मैसूर जैसी ट्रेनें दिसंबर तक निरंतर चलेंगी।
हावड़ा, पुरी और कोलकाता के लिए भी व्यवस्था
पूर्वी दिशा के यात्रियों के लिए भी पटना-पुरी, पटना-हावड़ा, मधुबनी-कोलकाता जैसी ट्रेनों को अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है। ये ट्रेनें हर हफ्ते तय दिनों पर चलेंगी ताकि भीड़ का दबाव कम हो सके।
गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए भी खास सेवा
बिहार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के शहरों—जैसे उधना, जोधपुर, नागपुर, पुणे, बांद्रा टर्मिनस—के लिए भी दर्जनों विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से टिकट अग्रिम बुक करने और ट्रेन समय सारणी IRCTC वेबसाइट पर जांचने की अपील की है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

