
धनबाद(निरसा)।क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए शनिवार को युवा जन सेना के बैनर तले निरसा विधानसभा के सभी चौक चौराहे, भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशनों,सभी थाना, चिरकुंडा शहिद चौक, चिरकुंडा अंबेडकर चौक, चिरकुंडा नेहरू रोड, पेट्रोल पंप के समीप, मुग्मा मोड़, मैथनमोड़, कुमारधुबी मोड़, मैथन के सभी चौक चौराहे, निरसा चौक, पाण्ड्रा मोड़, पंचेत छाता मोड़, पतलाबाड़ी मोड़, बेनागड़िया सुभाष मोड़, लेदाहरिया, पाथरकुआं, केलियासोल मोड़, सालुकचपड़ा, आंखद्वारा कुसुमदाहा मोड़ एवं कालुबथान स्टेशन, थापरनगर स्टेशन, मुग्मा स्टेशन, कुमारधुबी स्टेशन स्टेशनों के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक व चिरकुंडा थाना में आवेदन देकर कहा गया की भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाएं ना हो मनचले, गलत ड्राइविंग, छेड़खानी बाइक स्पीड, बाइक चोरी करने वाले इत्यादि पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। दुर्गा पूजा से पूर्व इस कार्य को करने को लेकर आग्रह किया गया। ताकि भीड़भाड़ जाम इत्यादि से बचा जा सके। उक्त मौके पर रमेश पाण्डेय, निशांत मिंज, भीम हीशर्मा, सचिन सिंह, पुनित भास्कर, मुकेश रविदास, जसवीर पासवान, प्रकाश ओझा, जय तिवारी, बजरंगी दास, जोय कुमार, ओम प्रकाश यादव, दीपक तिवारी, किशन शर्मा, विकास यादव, अमित साव, राजू बाउरी,गोलू यादव, सूरज रजक,रुपेश यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….
