धनबाद(DHANBAD): बीते रात चोरों ने धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया में एक साथ दो दुकानों को निशाना बनाया.दुकान मालिक रामेश्वर प्रसाद यादव बरमसिया में कपड़े की दुकान तथा मोबाईल की दुकान चलाते हैं.उन्होंने बताया बीते रात अपराधी दुकान की एलवेस्टर की छत काटकर घुस गए.मोबाईल दुकान से लाखों के कीमती मोबाईल फोन, चार्जर, कोड आदि की चोरी कर ली. साथ कपड़े की दुकान से भी करीब 50 हजार के कपड़े की चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि चोरी कि घटना cctv में कैद हो चुकी है.
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने छानबीन शुरू की. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने cctv फुटेज के आधार पर एक चोर की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दुकानदार ने बताया कि बरमसिया भूदा रोड में पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. ऐसे में चोरी पर रोक लगाने को लेकर दुकानदारों का संघ अब मुख्य चौराहे पर cctv कैमरा लगाने का निर्णय लिया है.
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

