चैम्पियंस ट्रॉफी: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने धमाल मचा दिया और पाक को बुरी तरह पराजित कर दिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली।
टॉस मोहम्मद रिजवान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हो गया। पाक ओपनर बाबर आज़म महज 23 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद इमाम उल हक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, वह 10 रन बनाकर रन आउट हो गए।
मुश्किल स्थिति में पाक कप्तान रिजवान ने सऊद शकील के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। शकील ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन 62 के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर चलते बने। रिजवान को अक्षर पटेल ने 46 पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तान ने कुछ विकेट गंवाए। निचले क्रम से खुशदिल शाह ने प्रयास किया और 38 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर तक पाकिस्तानी टीम 241 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। 2 विकेट हार्दिक पांड्या को मिले।
जवाबी पारी में खेलते हुए भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। वह 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। वहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। गिल 46 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
बाद में कोहली का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। दोनों ने शतकीय भागीदारी की। कोहली फिफ्टी जड़कर खड़े रहे और श्रेयस अय्यर 56 के निजी स्कोर पर चलते बने। पांड्या 8 के स्कोर पर चलते बने। कोहली अपने शतक के करीब पहुंच गए। टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए उन्होंने 96 के स्कोर से चौका जड़ा। अपना 51वां शतक पूरा कर लिया और टीम को जीत भी दिला दी।भारत ने 43वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। पाक टीम अब सेमीफाइनल से लगभग बाहर है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट