चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनसे बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का खाता खुल गया है. उसके 1 मैच में दो अंक हो गए हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा. वह मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.
बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. केएल राहुल ने 47 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 और विराट कोहली ने 38 गेंद पर 22 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर 15 और अक्षर पटेल ने 12 गेंद पर 8 रन बनाए।
मोहम्मद शमी के पंजे से भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया . बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जिससे टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच पाई. तौहीद ने 118 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों के साथ 100 रन बनाए.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट