पुटकी (PUTKI)नौकरी करने चैन्नई गया युवक 25 नवम्बर को धनबाद अपने घर लौटने के क्रम में युवक लापता हो गया था. मामले में 12 दिन बाद युवक सकुशल शनिवार को पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 2 नम्बर अपने घर पहुंचा. युवक निजाम उर्फ गोरका ने बताया कि वह 25 नवम्बर को धनबाद लौटने के लिए ट्रेन के चढ़ने का बाद नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया.
ट्रेन मैं नशा खुरानी गिरोह का हो गया था शिकार,होश आने पर खुद को पाया था समुन्द्र के किनारे…
गिरोह के सदस्यों ने चाय पीला कर उसे बेहोश कर दिया. साथ ही उसका सामान लूट लिया. होश आने पर दो दिन बाद अपने को समुन्द्र के किनारे मछवारों के बीच पाया. वहां से वह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा.
जहां गोरखपुर के एक सज्जन व्यक्ति ने कपड़ा और ट्रेन का टिकट एवं पैसा दिया. जिसके मदद से शनिवार सुबह वह गोपालीचक ( पुटकी ) अपने घर पहुंचा. विदित हो कि मामले में युवक के मां रूबेदा खातून ने पुटकी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बेटे के खोजबीन की गुहार लगायी थी. रूबेदा खातून ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व उसका बेटा चेन्नई काम करने गया था. जहां वह चेन्नई के टेक पार्क चेन्नई स्थित आदर्श इंटरप्राइजेज में काम कर रहा था. 25 नवम्बर को धनबाद के लिए लौटने के पूर्व शाम करीब 6 बजे बेटा से मोबाइल पर बात हुआ. इसके पश्चात बेटा का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था.
NEWS ANP के लिए तापस पालित की रिपोर्ट