Chernobyl Nuclear Plant Attack: रूस ने ड्रोन के जरिए चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर हमला किया है. यह आरोप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर लगाया है. उन्होंने कहा कि रूस का ड्रोन चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट के कवच पर गिरा, जिससे वहां आग लग गई. हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस हमले से साफ होता जा रहा है कि रूस अब ऐसे ठिकानों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहा है. जेलेंस्की ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि एक उच्च-विस्फोटक हथियार के साथ एक रूसी हमलावर ड्रोन ने चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नष्ट हो चुकी चौथी बिजली इकाई पर विकिरण से दुनिया की रक्षा करने वाले आश्रय पर हमला किया. इसका निर्माण यूक्रेन ने अमेरिका, यूरोप और दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर किया था.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट