
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत करीमडंगाल इलाके मे नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व सीपीएम नेता मोहमद सरफुदीन के ऊपर मोटरसाईकल सवार ने गोली चला दी है, घटना के बाद बुरी तरह घायल सरफुदीन को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया, सरफुदीन के परिजनों का कहना है की वह हर रोज अहले सुबह 5 बजे नमाज पढ़ने के लिये इलाके मे ही स्थित मस्जिद मे जा रहे थे, तभी हमलावर मोटरसाईकल पर सवार होकर आया और पहले तो उनके सामने से गुजरा, फिर वापस उनके पीछे -पीछे गया और उनको आगे से घेर लिया, इस बिच हमलावर और सरफुदीन के बिच हल्की झड़प भी हुई जिसके बाद हमलावर ने अचानक से पिस्टल निकालकर उनपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सरफुदीन जमीन पर गिर गए और उनके मुह और नाक से रक्त का रिसाव शुरू हो गया, वहीं मौका पाकर हमलावर मौके से फरार हो गया, इस बिच घटना स्थल पर लगी एक सीसीटिवी कैमरे मे पूरा वाक्या कैद हो गया, घटना की जानकारी जैसे ही हीरापुर थाने को लगी मौके पर हिरपुरा थाना पुलिस पहुँच गई.
एसीपी इप्शिता दत्ता के नेतृत्व में पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद परिजनों से पूछताछ कर मामले की जाँच मे जुट गई। वहीं इस घटना मे मृतक के भाई मोहम्मद जैनुल ने बताया कि उनका भाई सरफुद्दीन का ग्रील, रॉड का दुकान है, किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सुबह गाड़ी से आए अज्ञात अपराधीयों ने सरफुदीन को गोली मार दी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है, जबकि सरफुद्दीन का किसी से कोई विवाद नहीं है। वहीं मृतक के पांच भाई है। मृतक का भतीजा मोहम्मद सानू ने बताया कि उसकी मां ने उसे जगाते हुए कहा की चाचा सरफुद्दीन पर हमला हो गई है जिसके बाद वह मौके पर पहुँचा, जहाँ उसने देखा घटनास्थल पर मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने थे। जबकि उनके चाचा के नाक और मुह से खून बह रहा था, उनके बगल मे बंदूक पड़ी थी, मोहम्मद सानू ने बताया कि परिजन ही सरफुद्दीन को आसनसोल जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद सानू ने साफ कहा कि उनके चाचा की मौत गोली लगने से नहीं हुई है, नाक में गहरी चोट लगने व किसी और कारण से उनकी मौत हुई है। सुबह सवेरे घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के साथ गोली का खोखा बरामद किया है। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ परिजनों से जानकारी जुटाने के साथ हत्यारों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है की सरफुद्दीन पहले सीपीएम के एक प्रभावशाली नेता थे, उनकी इलाके मे अच्छी खाशी इज्जत और सम्मान थी, पर किसी कारन वश वह 10 वर्ष पहले राजनीती से दूर हो गए और अपनी ग्रिल और गेट की एक बिजनेस शुरू की, जो बिजनेस अच्छी खाशी चल रही थी, इलाके मे उनकी सबके साथ अच्छा लगाव था, राजनीती से दूर होने के बाद भी लोग उनकी बहोत इज्जत और सम्मान करते थे, ऐसे मे उनकी मौत के पीछे क्या कारन हो सकता है, यह गहरा रहस्य बन गया है, जिससे पर्दा हटाने के लिये पुलिस इलाके मे लगी सिसिटीवी फुटेज जाँच कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

