कोलकाता(KOLKATA):पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य सहित राज्य के नेताओं ने पश्चिम बंगाल 2026 मे होने वाले विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक के रूप मे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और चुनाव सह-पर्यवेक्षक के रूप में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब का कोलकाता मे जोरदार स्वागत किया है, इस दौरान भाजपा नेताओं ने अपने दोनों नेताओं को फूलमाला तो पहनाया ही साथ मे बैंड और बाजे के साथ उनका स्वागत भी किया, हालांकि इस दौरान दोनों नेता मिडिया से अपनी दुरी बनाते हुए उन्हे दूर से हाँथ जोड़कर उनका सम्मान जनाते हुए गाड़ी मे बैठे और अपने अन्य भाजपा नेताओं के साथ निकल गए, बताया जा रहा है की इन दोनों नेताओं का चुनाव के पहले हुआ बंगाल मे आगमन चुनाव को लेकर बंगाल मे की जा रही तैयारिओं की ओर इसारा कर्ता है, इसके अलावा दोनों नेताओं द्वारा आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाने की योजना की खबर सामने आ रही है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

