धनबाद(NIRSA): बुधवार दोपहर एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय स्थित एआरओ मधु कुमारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव आचार संहिता से जुड़ी बातें बताने का काम किया साथ ही सभी पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच एसओपी की हार्ड कॉपियां वितरण कर जानकारी देने का काम किया है कि पूरे चुनाव के दौरान पार्टियों को क्या करना है क्या नहीं करना है साथ ही आचार संहिता के दायरे में क्या क्या आएगा उन सभी चीजों से अवगत कराने का काम किया है..
वही एआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से साफ शब्दों में कहा की हर हाल में नियम का पालन करना होगा नहीं करने पर कानूनी कारवाई की जाएगी वहीं मधु कुमारी ने आम लोगो से अपील किया कि जो भी वोटर है जिनका किसी कारणवश नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया हो या किसी कारण डीलीट हो गया हो वो कृपया 10नवंबर तक फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा ले ताकि वो अपना मत कर सके…
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

