धनबाद(NIRSA): विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड से लगने वाले सभी बॉर्डर पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में जांच अभियान की जा रही है उसी के तहत मंगलवार को चिरकुंडा बॉर्डर पर कुल्टी से कुमारधुबी आने के क्रम में कपड़ा व्यवसाई मनोज कुमार गुप्ता जो कि मिहिजाम जिला जामताड़ा निवासी के पास से जांच के दौरान उनके कार से 69 हजार रूपये चिरकुंडा प्रभारी रामजी राय की मौजूदगी में बॉर्डर से जब्त किया गया हैं. जब्त राशी जांच हेतु विभाग को भेज दी गई हैं,जानकारी देते हुऐ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान चार चक्का वाहन में 69 हजार रुपए जब्त किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार प्रभावी ना हो जिसे लेकर प्रतिदिन वार्डरो पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही है और आज से बॉर्डर पर सीआईएसएफ की भी तैनाती की गई है ताकि भय मुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराई जा सके..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट