धनबाद(NIRSA): चिरकुंडा पोस्ट आफिस में शुक्रवार को डाक पार्सल करने पहुंचे लोगों से डाक कर्मियों द्वारा आधार कार्ड मांगे जाने पर जमकर हंगामा किया। मनमानी करने और काउंटर बंद कर देने का आरोप लगाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राहक ने बताया की हमलोग छठ का प्रसाद बिहार एवं बैंगलोर पार्सल कराने पहुंचे थे। जैसे हमलोगों ने काउंटर पर प्रसाद का बॉक्स दिया। उन्होंने बॉक्स को वापस करते हुए आधार कार्ड के साथ देने की मांग की। जबकि इससे पहले कभी भी नही माँगा गया था। ना ही उनलोगों द्वारा कही भी इसकी सूचना दर्शाया गया था। हमलोगों द्वारा यह कहे जाने पर की इस बार ले लीजिए। इस पर डाक पार्सल काउंटर बैठा कर्मी काउंटर बंद कर चला गया। इस पुरे मामले पर जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर ने कहा की पार्सल में अवैध समानों का भेजे जाने की शिकायत पर जिला के निर्देश पर आधार कार्ड माँगा जा रहा है। इसका डिस्प्ले नहीं होना हमारी चूक है। उसे करबा देता हूं जाहिर सी बात हैं डाक विभाग द्वारा कोई नियम लागू किया जाता है तो इसकी जानकारी ग्राहकों को सूचना देना अधिकार हैं ना कि ग्राहकों से बदसलूकी करने की.
NEWSANP के लिए संतोष की रिपोर्ट

