
धनबाद(निरसा)।चिरकुण्डा थाना अंतर्गत डुमरीजोड़ जंगल मे चिरकुण्डा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामजी राय ने बीसीसीएल एरिया 12 के सहयोग से गुरुवार को लगभग आधा दर्जन अवैध कोयला मुहाने की डोजरिंग जेसीबी मशीन द्वारा करवाई,उक्त सभी अवैध मुहाने से कोयला चोरो अवैध कोयला निकाला करते थे, चिरकुण्डा थाना प्रभारी रामजी राय ने जानकारी देते हुऐ बताया की एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र मे अवैध उत्खनन स्थल को पूर्णतः बंद करवा जा रहा हैं क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध कार्य या व्यापार को फलने फूलने नहीं दिया जायेगा यदि कोई प्रयास करता हैँ तो उस पर कानूनी करवाई कर उसे जेल भेजा जायेगा।इस मौके पर चिरकुंडा थाना के जवान सहित बीसीसीएल एरिया 12 के अधिकारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…