निरसा(NIRSA):चिरकुंडा नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले ने आमरण अनशन शुरू किया। अनशन की शुरुआत में पार्टी के जिला सचिव वृंदा पासवान एवं अनशन में बैठने वाले कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर स्वागत किया गया । नेताओं द्वारा संबोधन में कहा गया कि चिरकुंडा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार है लेकिन यहां के अधिकारी के कान में जु तक नहीं रेंग रही है। इससे पहले भी एक दिवसीय धरना देकर मांग पत्र सौपा गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नही हुई। कहीं ना कहीं यहां के अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है। जिसके कारण अधिकारी इसकी जांच नही करवा रहे है। जिसके विरोध में यह अनशन देने का पार्टी ने निर्णय लिया है। कहा गया कि यहां के पूर्व अध्यक्ष डब्लू बाउरी के लाखों रुपये के डीजल घोटाले व पूर्व अध्यक्ष डब्लू बाउरी द्वारा अपनी माँ के नाम सरकारी आवस लेने के भी जांच का मांग किया है। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सौंदर्य करण के नाम पर करोड रुपए के घोटाले की भी जांच की मांग की जा रही है। जांच में जो सही है उसे जनता के समक्ष रखा जाय।
NEWS ANP के लिए मनोज सिंह कि रिपोर्ट

