निरसा(NIRSA):चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह ने चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के बाहर विभाग के खिलाफ धरना पर बैठक गए। उनके साथ दर्जनों महिला व पुरुष युवाओं का समर्थन रहा। नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा कि नगर परिषद के पदाधिकारी किसी राजनीति दलों के दवाब में बागानधौड़ा में पानी बंद कर दिया गया है। आखिर किस आधार पर पानी बंद किया गया। कही न कही यह चुनाव में जीत हार को लेकर नगर प्रशासक यह रवैया अपना रही है। इधर बीपील परिवार के घरों को जुर्माना लगाया जा रहा है। पानी का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। फाइन का राशिद गरीबो को थमा दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत लोगो को पानी का देने का काम कर रही है। चुकि पानी और स्वास्थ्य सभी हर समय देना है। लेकिन चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी बिना जांच या नोटिस के अचानक से यह कार्यवाई की जा रही है। उनका मांग है कि कैम्प लगाकर पानी कनेक्शन और बिल के लिए शिविर लगाए। लेकिन चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी झामुमो और लाल झंडा का एजेंटी कर रही है। उनके इसारे पर कार्य कर रही है।
NEWSANP के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट

