चिरकुंडा के रहने वाले ITBP जवान ने गोली से खुद को उड़ाया, बिहार चुनावी ड्यूटी में गया था बिहार…

चिरकुंडा के रहने वाले ITBP जवान ने गोली से खुद को उड़ाया, बिहार चुनावी ड्यूटी में गया था बिहार…

धनबाद(NIRSA): चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनार डंगाल रहने वाले ITBP जवान गौतम कुमार यादव ने गोली से खुद को मार ली और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम कुमार यादव बिहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण गया था।बिहार के श्रीनगर थाना अंतर्गत कोहड़ा भवानीपुर स्कूल परिसर में घटना को अंजाम दिया जहां जवान ठहरा हुआ था।

गौतम धनबाद जिला के चिरकुंडा सोनार डंगाल तेतुल तलाब का रहने वाला था और उसका पैतृक आवास चिरकुंडा गांजा गली है।जिसने खुद को अपनी सर्विस एलएमजी बंदूक से गोली मार ली जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की तेज आवाज से पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस और डीएसपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जवान ने इतनी नजदीक से खुद को गोली मारी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आत्महत्या के कारणों की चल रही जांच ।

जवान चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं वहीं सदर टू डीएसपी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया है कि मामले की जांच चल रही हैं।

इधर चिरकुंडा में गौतम की मौत की खबर सुनते ही सभी दंगा रह गए आसपास के लोगों ने बताया कि गौतम बिल्कुल शांत सुभाव का लड़का था उसके दो बच्चे भी हैं उनके माता पिता बिहार में रहते हैं तथा उनके बड़े भाई भी फौज में हैं।रविवार की देर शाम गौतम का पार्थिम शरीर चिरकुंडा पहुंचा सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे, पार्थिम चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए गांजा गली पहुंचा शव पहुंचते ही परिजन एव आस पास लोग रोने लगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड रांची ITBP फौज के उपस्थिति में कल सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार चिरकुंडा घाट में किया जायेगा।

NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *