धनबाद(NIRSA): चिरकुंडा के नए कांग्रेस नगर अध्यक्ष के सम्मान में मंगलवार को तालडांगा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने नए नगर अध्यक्ष शशि भूषण नाथ तिवारी का माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान सभी भक्तों ने जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने जिला अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिली है। सभी ने नए नगर अध्यक्ष के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। वहीं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर एक्टिव कमेटी का चयन किया जा रहा है। हम लोगों का लक्ष्य है कि पदाधिकारी के अभिनंदन से ज्यादा जरूरी है नागरिकों का अभिनंदन। इस दिशा में सभी पदाधिकारी गांव गांव व टोला टोला जाकर नागरिकों का अभिनंदन करने में जुट जाएंगे। ताकि आने वाले समय में सशक्त कांग्रेस का निर्माण हो सके। कहा की हवा पानी से अब नहीं चलेगा काम करने वाले को मिलेगी जिम्मेवारी। पार्टी अनावश्यक लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी जो अनावश्यक रूप से पदाधिकारी बनकर बैठे हुए हैं। जो लोग कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे उन्हें ही प्रखंड, जिला या प्रदेश में जगह मिलेगी। हमारा लक्ष्य सब चौक चौराहे पर बैठक करना नहीं बल्कि पार्टी के वैसे कार्यकर्ताओं को सम्मान देना है जो लोग दिल से कांग्रेसी हैं।
वही नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष शशि भूषण नाथ तिवारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है। उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे आने वाले दिनों में चिरकुंडा में कांग्रेस की एक अलग पहचान नजर आएगी।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

